देश में Omicron के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे PM मोदी

pm modi

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ के मामले अब बढ़ने लगे है। देश में अब तक ओमीक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 200 के पार हो गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि गुरुवार को एक बैठक करेंगे, जिसमें देश में कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक के बाद पीएम मोदी ओमीक्रॉन के खिलाफ कर्फ्यू या कोई कठोर कदम उठाने का एलान कर सकते है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 213 मरीजों में से 90 ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में ओमीक्रॉन के 57 मामले है ।

महाराष्ट्र में 65, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में14, जम्मू-कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2,आंध्र प्रदेश में 1,चंडीगढ़ में 1, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 मरीज है।