देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 20,557 नए मामले, 40 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से लगातार बढ़ रहे है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,557 नए मामले सामने आए और 40 लोगों की मौत हुई। एक दिन की गिरावट के बाद मामलों में फिर उछाल देखा गया है।

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,38,03,619 हो गई है। इनमें से 5,28,388 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,43,091 हो गई है। एक दिन पहले देश में 15,528 नए मामले दर्ज हुए थे।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 18,517 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,31,13,623 हो गई है।

देश की रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,98,034 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.06 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।