देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 90,928 नए मामले,325 लोगों की मौत, जाने कहां कितने मामले…

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 19 हजार 206 लोगों ने कोरोना वायरस से रिकवरी भी की है और 325 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजो का आंकड़ा 3 करोड़ 51 लाख 9 हजार 286 तक पहुंच गया है, वहीं देश में अब संक्रमित मरीजो का आकंड़ा 2 लाख 85 हजार 401 तक पहुंच गया है।

बता दें देश में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण लगातार राज्य सरकारें पाबंदिया लगाती जा रही है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू जारी है तो राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण वीकेंड कर्फ्यू लागू है।

कोरोना वायरस के किस राज्य में कितने मामले

महाराष्ट्र- 18,466

दिल्ली- 5,481

बंगाल- 9,073

कर्नाटक- 2,479

तमिलानडु- 2,731

गुजरात- 2,265

राजस्थान- 1,137

आंध्र प्रदेश-334

बिहार- 893

ओडिशा-680

हिमाचल – 260

केरल- 3,640

पंजाब- 1,027

गोवा- 592

तेलंगाना- 1,052

यह भी पढ़ें-

Omicron : देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 2,630, रिकवर हुए 995 मरीज , जाने कहां कितने मामले