देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,946 नए मामले आए, संक्रमण दर 2.98% हुई

corona update

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढाव का सिलसिला बरकरार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 7,946 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में और कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 62,748 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 मरीजों की जान चली गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 5 लाख 27 हजार 911 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान 9,828 मरीज ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेड बढ़कर 98.67 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है।