देश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पिछले 4 दिन में 2 रुपये और 40 पैसे की बढ़ोतरी

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है और आज एक बार फिर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 4 दिन में पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपये और 40 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं।

दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर के दाम से मिलने लगा है। गौरतलब है कि गुरुवार को बिल्कुल भी दाम नहीं बढ़े थे। इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे की बड़ी वजह क्रूड ऑयल का महंगा होना माना जा रहा है।

इससे पहले बुधवार देर रात को सीएनजी (CNG) और पीएजी (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। IGL ने CNG की कीमत में 50 पैसे और PNG की कीमत में 1 रुपये की बढ़ोतरी की। नई दरें गुरुवार 24 मार्च से लागू हो गई हैं।