देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 16,051 नए केस, 206 लोगों की मौत

Covid Cases

देश में अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। लगातार दूसरे दिन भारत में कोविड-19 के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 16,051 नए कोरोना केस आए और 206 संक्रमितों की जान चली गई। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 37 हजार 901 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 22 हजार एक्टिव केस कम हो गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल चार करोड़ 28 लाख 38 हजार 524 लोग संक्रमित हुए हैं।

इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 3 लाख से कम है।

कुल 2 लाख 2 हजार 131 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, देश में अब तक 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दे जा चुकी है।