देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 9195 नए केस आए सामने, 302 लोगों की मौत

coronavirus

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9195 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 302 मरीजों की मौत हुई है और अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,592 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 7,347 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है। इस अवधि में सक्रिय मामले 1576 बढ़कर 77,002 हो गए।

वहीं, मंगलवार को देश में 64 लाख 61 हजार 321 कोविड टीके लगाए गए और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 43 करोड़ 15 लाख 35 हजार 641 हो गया है।