देश में कोरोना के XE वेरिएंट की हुई पुष्टि, विशेषज्ञों ने कहा- घबराने की बात नहीं

corona xe variant

देश में कोरोना वायरस के रूप ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट “एक्स ई” के पहले मामले की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क“ इंडियन सार्स कोव 2 जिनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्सियम” ने मंगलवार को बताया कि देश में XE से संक्रमित एक व्यक्ति सामने आया है।

बता दें कि लगभग दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र और गुजरात सरकार ने ‘एक्स ई’ से संक्रमित मामला सामने आने की अपुष्ट जानकारी दी थी। वहीं, जानकारों का कहना है कि XE का फैलाव ओमिक्राॅन के अन्य रूपों की तुलना में तेजी से होता है। हालांकि देश में अभी घबराने की बात नहीं है और इसका कोई ‘कलस्टर’ नहीं मिला है।