देश में कोरोना के 24 घंटे में आए 8813 नए मामले, 29 लोगों की मौत

देश में आज कोरोना के 10 हजार से कम नए मामले आए है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,813 नए मामले आए हैं। वहीं 29 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 8,813 नए केस सामने आए हैं जबकि 29 लोगों की मौत हुई है।

इस दौरान 15,040 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 11 हजार 252 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4356 की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,77,194 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,36,38,844 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,27,098 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.15% है। जबकि रिकवरी दर अभी 98.56 फीसद है।