देश में कोरोना के आए 800 से कम नए मामले, 24 घंटे में 58 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में 13 फीसदी कमी देखने को मिली है और इस अवधि में 795 नए मामले सामने आए हैं। नए केसों के साथ ही देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 43, 029,839 हो गई है।

जबकि सक्रिया मामलों की संख्या 12,054 रहे गई है। इस घातक वायरस को पिछले 24 घंटे में 1,280 लोग ने मात दी है। वहीं अब तक कुल 42,496,369 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कुल 521,416 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। कोरोना को हारने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन लोगों को लगाई जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में 16,17,668 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 1,84,87,33,081 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।