देश में कोरोना के आए 3615 नए मामले, 24 घंटे में 22 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3615 नए मामले आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 3,230 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 32 लोगों की मौतें हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,615 नए केस सामने आए हैं जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,972 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे।

इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 40 हजार 979 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1379 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 79 हजार 278 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 9 हजार 525 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 584 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।