देश में कोरोना के आए 2827 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 19 हजार पार

देश में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2827 मामले आए हैं। इसी अवधि में 24 लोगों की मौत भी कोविड 19 से हुई है।

गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केस बढ़कर 19067 हो गए हैं। जानकारी दी गई है कि एक्टिव केस में 427 की कमी आई है।

वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 3230 लोगों को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद देश के अब तक 4.25 करोड़ से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

24 लोगों की मौत के बाद देश में अब कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ों का बढ़कर 5 लाख 24 हजार 181 हो गया है।