देश में कोरोना के आए 17 हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव मामले एक लाख पार

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,092 नए केस आए हैं। वहीं एक दिन में 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी एक लाख के पार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14,684 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। वहीं, भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 109,568 हो गई है।

गौरतलब है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।