देश में कोरोना के आए 16 हजार 678 नए केस, 24 घंटे में 26 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 16 हजार 678 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन दौरान 14 हजार 629 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं।

बीते 24 घंटों में 26 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे, वहीं 40 से अधिक मौतें हो रही थीं। हालांकि आज कोरोना के केस भी बीते दिनों से कम आए हैं और रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है।

भारत में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1,30,713 है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.30 प्रतिशत शामिल है। यानी भारत में कुल कोरोना केसों की संख्या में एक्टिव केस 0.30% है। बीते 24 घंटों में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में 3,662 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। देश में फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत दर्ज की गई है।