देश में कोरोना के आए 1581 नए मामले, 24 घंटे में 33 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1581 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले बढ़कर के 4,30,10,971 तक पहुंच गए हैं। साथ ही इस अवधि के दौरान 33 लोगों की भी मौत हुई है।

भारत में कोरोना के कारण अब तक 5,16, 543 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले घटकर के 23,913 रह गए हैं। यह कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।

देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी काफी इजाफा देखा जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 2,741 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,24,70,515 हो गई है। साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 98.74 फीसदी हो गई है। वहीं देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.28 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 0.39 फीसदी हो गई है।