देश भर में लगा सूर्यग्रहण,UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेलिस्कोप की मदद से देखा सूरज…

दीपावली के अगले दिन बुधवार को देशभर में शाम के समय सूर्यग्रहण लगा रहा, इस दौरान अलग-अलग राज्यों से सूरज की अलग-अलग तस्वीरें ली गई।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की शाम तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचे और वहां से उन्होनें टेलिस्कोप और सूरज को देखने के लिए बनाए गए चश्मे से सूर्यग्रहण का नजारा देखा । इसी के साथ उन्होंने वैज्ञानिको से ग्रहों की जानकारियां भी ली।

इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को ये भी समझाया कि वह बिना चश्मे के सूरज को ना देखें, और कहा कि यह ब्रह्मांड की अद्भुत घटनाओं में से एक है। अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ग्रहण की जो प्रवृति रही है उसी के क्रम में अमावस्या के अवसर पर आज सूर्य ग्रहण की घटना को देखने का मौका मिला है।