देशभर में मनाया जा रहा है सेना दिवस, जानें 15 जनवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है आर्मी डे?

आज भारतीय सेना दिवस है। एक ऐसा दिन जब भारत की सेना ब्रिटेन से अपनी आाजदी का जश्‍न मनाती है। आज ही के दिन (15 जनवरी) साल 1949 में Field Marshal KM Cariappa ने General Sir Francis Butcher से भारतीय सेना की कमान संभाली थी और तभी से हर साल भारतीय सेना इसे अपने स्‍थापना दिवस के तौर पर मना जा रही है।

यह भारतीय सेना का 74वां स्‍थापना दिवस है। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है।

इस दिन पूरा देश भारतीय थल सेना के अदम्य साहस, उनकी वीरता, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है। इंडियन आर्मी डे सभी सैन्‍य कमांड मुख्‍यालय में आयोजित किया जाता है।