दीपावली से पहले लोगों पर महंगाई की गाज, तेल,दूध,सब्जियों समेत कई चीज़ों के दामों में हुई बढ़ोतरी…

दीपवाली से पहले लोगों को मंहगाई के झटके लगने शुरु हो गए हैं, देश में इसकी शुरुआत दूध और तेल के दामों से देखने को मिल चुकी है। शनिवार को अमूल दूध ने दूध पर प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की, वहीं पंजाब में वेरका दूध ने भी 2 रुपये प्रति लीटर दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

वहीं इसके साथ –साथ मदर डेयरी दूध ने भी फूल क्रीम दूध और गाय के दूध पर 2रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के निर्देश दे दिए हैं।

तेल-नमक के दामों में भी हुई बढ़ोतरी

बीते दिनों मिल रहे तेल के दामों से राहत पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है, क्योंकि बीते दिनों से तेल और नमक के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है। वहीं पिछले दिनों हुई बारिश से सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है, आलू-प्याज,टमाटर,अदरक समेत कई सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है।