दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा- दिल्ली में रोजाना 3 लाख टेस्ट कराने की तैयारी

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने Omicron को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, दिल्ली में प्रतिदिन 3 लाख कोविड टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज मैंने विभिन्न विभागों के साथ ओमिक्रॉन को लेकर बैठक की है। बैठक में हमने अपनी कोविड-19 टेस्टिंग क्षमता 3 लाख प्रतिदिन करने की बनाई है, और दिल्ली 1 लाख केस रोज आने पर भी पूरी तरह से तैयार है। इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल जाने की जल्दबाजी ना करें, वह अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो घर पर ही रहें और अगर हालत ज्यादा खराब होती है तो फिर वह अस्पताल जाएं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि संक्रमित मरीजों को  घर पर इलाज करवाने की सुविधा दी जाएगी और दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें किट भी मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा कि हम होम आइसोलेशन सिस्टम को भी मजबूत करेंगे और दिल्ली में 2 महीनों के लिए दवाओं का स्टॉक रहेगा, दिल्ली में 5 ऑक्सीजन टैंकर मंगाए जा रहे हैं । इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोग पूरी तरह कोरोना नियमों का पालन करें।

बता दें कि बुधवार शाम को DDMA  के द्वारा दिल्ली में क्रिसमस और नए साल पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।