दिल्ली सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई पर MCD से मांगी रिपोर्ट, 1 अप्रैल से लेकर अब तक का देना होगा डेटा

delhi mcd

दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी को नोटिस जारी करते हुए राजधानी में जो बुलडोजर चला है उसे लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

अपने नोटिस में दिल्ली सरकार ने कहा है कि तीनों नगर निगम 1 अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए हैं उनकी विस्तार से रिपोर्ट पेश करे और अब तक सारा आंकड़ा भी उपलब्ध कराए।

दिल्ली का अतिक्रमण विरोधी अभियान: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने  1 अप्रैल से बुलडोजर कार्रवाई पर एमसीडी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी ...

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर सोमवार को कहा था कि उन्होंने अपने विधायकों को कहा है कि आपको जेल भी जाना पड़े, तो डरना मत, लेकिन आपको जनता के साथ खड़ा होना है।