दिल्ली लागू रहेगी पुरानी शराब नीति, अगले छह महीनों के लिए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का एलान…

शनिवार को राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और शराब की दुकानों को लेकर ये बड़ा एलान किया।

मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में हम एक भी नई शराब की दुकानें नहीं खोलेंगे बल्कि राजधानी में जितनी दुकानें पहले से हैं उन्हीं से हम अब ज्यादा आय सरकार को होने वाली है।               

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मकसद है कि बिकने वाली Leagel शराब की दिल्ली में किल्लत हो और अवैध शराब तेजी से बिके। इसी के साथ सिसोदिया ने कहा राजधानी में पहले 850 दुकानें थे जिससे सरकार को 6 हजार करोड़ की आय होती थी, लेकिन दिल्ली सरकार की नई पॉलिसी के तहत सरकार को 9500 करोड़ की आय होने वाली थी। जिस पर अभी रोक लगा दी गई है।