दिल्ली : राजधानी में मिला मंकीपॉक्स का पहला मरीज, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा घबराने की जरुरत नहीं”

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर तो ब्रेक लग रही है, लेकिन राजधानी में मंकीपॉक्स दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी चिंता के रुप में सामने आ रही है। दिल्ली की पश्चिचमि इलाके में मंकीपॉक्स का पहला मरीज मिल गया है। जिसके बाद उस मरीज को तुरंत डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

वहीं मंकीपॉक्स का मरीज मिलने पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया। मरीज स्थिर है और ठीक हो रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। हमने LNJP में अलग आइसोलेशन वार्ड बनाया है।
अब देखना होगा कि कहीं ये भी लापरवाही से कोरोना वायरस की तरह महामारी का रुप ना ले ले।