दिल्ली में Corona का कम्युनिटी स्प्रेड, स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन बोले- आज आएंगे 27,500 नए केस, लॉकडाउन पर कही ये बड़ी बात

Satyendra Jain

दिल्ली में रोजाना 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में कोविड-19 की चेन को रोकने के लिए लगाए गए नाइट और वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद भी संक्रमण के प्रसार पर ब्रेक लगता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि आज यानि गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 27 हजार 500 नए मामले आएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिनों से कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है, जो कि एक अच्छा संकेत है।

वहीं, दिल्ली में लॉकडाउन के बारे में सत्येन्द्र जैन ने कहा कि बेड पर भर्ती होने की दर 15% है, हमारी लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर स्थिर हो गयी है, जो दिखाती है कि कोरोना वायरस के मामलों में जल्द ही कमी आ सकती है।