दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी, हालांकि न पहनने पर जुर्माना…

delhi_mask

देश की राजधानी दिल्ली में मास्क न पहनने वालों पर अब जुर्माना नहीं लगेगा।हालांकि दिल्ली सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है।

दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने शुक्रवार को निर्णय लिया है कि सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। हालांकि, इस तरह के अपराध के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

Image

मास्क नहीं लगाने पर पहले लगता था 500 रुपये का जुर्माना

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था। इस बीच डीडीएमए ने गुरुवार को फैसला किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में मास्क को लेकर फैसला लिया गया था।