दिल्ली में सामने आया ओमीकॉन का दूसरा मामला, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित; अब तक 33 केस

दिल्ली में ओमीक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिम्बाब्वे से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि मरीज़ को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. ओमीक्रॉन पॉजिटिव मरीज की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल है. विदेशों से आए 27 संदिग्ध मरीजों को LNJP में भर्ती कराया जा चुका है. सभी संदिग्ध मरीजों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा चुकी है. इनमें से 25 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दो लोगों के सैंपल ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है.

 

वहीं शुक्रवार को जानकारी दी गई थी कि राजस्थान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन की चपेट में आए व्यक्ति के संपर्क में आई एक महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई है. उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महिला गुरुवार को संक्रमित पाई गईं. वह कहीं भी विदेश यात्रा पर नहीं गईं थी. उनके परिवार के 17 लोग भी क्वारंटीन में हैं.