दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटा, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, DDMA की बैठक में फैसला

घटते कोरोना केस के बीच गुरुवार को डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने समेत ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसके साथ ही, बाजारों में दुकानों से Odd-Even नियम हट जाएगा। हालांकि अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसका अभी औपचारिक एलान होना बाकी है।

इसके साथ ही, बैठक में दिल्ली के अंदर 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की भी इजाजत दी गई है। शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। इसके अलावा, दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

हालांकि, एजुकेशन इंस्टीट्यूट और स्कूल अभी बंद रहेंगे. स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में किया जाएगा। इसके साथ ही, रेस्टुरेंट्स और बार भी पचास फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।