दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 82 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई…

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 82 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 95 लोग कोरोना वायरस से रिकवर होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 468 सक्रिय मरीज़ हैं।

इसी के साथ राजधानी में संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत तक पहुंच गई।वहीं राजधानी में एक बार फिर लोग अपने पुरानी लाइफ स्टाइल पर लौट आए हैं। सरकार की ओर से मास्क की पाबंधी को भी हटा दिया गया है। अब लोग बिना मास्क कहीं भी आ जा सकते हैं, इसके लिए अब उन्हें जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। मास्क हटाने के साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को यह भी हिदायत दी थी कि अभी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है। ऐसे में अभी सावधानी रखना जरूरी है।