दिल्ली में पैर पसार रहा कोरोना! 24 घंटे में आए 1656 नए मामले

देशभर में कोरोना के मामले लगातार एक बार फिर से बढ़ रहे है और देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटों में राजधानी में 1656 नए मामले आए हैं।

राहत का बात ये हैं कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं 24 घंटों में 1306 लोग कोरोना से ठीक हुए है। अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 6096 हो चुकी है। अब संक्रमण दर बढ़कर 5.39 प्रतिशत हो चुकी है।

वहीं कोरोना के टेस्ट की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में 30 हजार से ज्यादा किए गए, जिनमें से 1656 कोरोना के मामले आए।