दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 20,718 नए मामले सामने आए और 30 मरीज़ों की मौत हुई। सक्रिय मामले बढ़कर 93,407 हो गए हैं। पॉजिटिविटी दर 30.64% है।

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर अब 30 फीसदी के पार हो चुकी है। वहीं शनिवार को नए मरीजों की संख्या में भी कमी आई है लेकिन यह कमी जांच में गिरावट आने की वजह से है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 67,624 सैंपल की जांच में 30.64 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके चलते 20,718 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 30 मरीजों की मौत हुई है। इनके अलावा 19,554 मरीजों को छुट्टी दी गई।

बहरहाल राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 16,91,684 हुई है जिनमें से 15,72,942 मरीज अब तक ठीक हुए हैं लेकिन 25,335 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 93,407 हैं जिनमें से 2,518 मरीज अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 585 मरीज कोविड निगरानी केंद्र और 32 मरीजों का इलाज कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30472 तक पहुंच गई है। वहीं घरों में आइसोलेशन में मौजूद 69,554 मरीजों का उपचार चल रहा है।