दिल्ली में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को टैक्स फ्री करने की मांग पर बोले CM केजरीवाल- फिल्‍म को Youtube पर डाल दो, मुफ्त हो जाएगी

arvind-kejriwal-the-kashmir

फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को दिल्‍ली में टैक्स फ्री करने की विपक्ष की मांग का जवाब देते हुए दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘फिल्‍म को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दीजिए.’

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘वे कह रहे हैं ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को कर मुक्‍त करिए. इसे यूट्यूब पर डाल दो, यह मुफ्त हो जाएगी.’

उन्‍होंने कहा, ‘आप हमसे इसे टैक्‍स फ्री करने को क्‍यों कह रहे हैं. यदि आप इच्‍छुक हैं तो विवेक अग्निहोत्री (फिल्‍म के निर्देशक) से इसे यूट्यूब पर डालने के लिए कहिए, यह फ्री हो जाएगी.’

द कश्मीर फाइल्स- बंटी और बबली फिल्म की चर्चा

केजरीवाल अपने भाषण में कहा, “एक पिक्चर थी बंटी और बबली, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता नारा लगा रहे होते हैं कि हमारी मांगे पूरी करो, नेता बाहर आता है और पूछता है, हां भई क्या मांगें हैं, तो किसी को नहीं पता होता. यही हाल बीजेपी का है, इनके लोग कभी किसान बिल तो कभी शराब की दुकानों के बारे में नारे लगाते हैं, अब इन्हें कश्मीर फाइल्स मिल गई है.”

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स लगातार सुर्खियां बटोर रही है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ कमा चुकी है.