दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड Curfew और ऑड-ईवन, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने नहीं दी मंजूरी

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों में ऑड इवन का नियम अभी जारी रहेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने और बाजारों को पूरी तरह खोलने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। राजधानी में अभी सिर्फ प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी के साथ खुल सकेंगे।

कोविड मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू है। DDMA ने एक जनवरी को शहर में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर वीकेंड में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था।

कार्य दिवसों के दौरान रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू पहले से ही लागू है। डीडीएमए ने गैर-आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी निजी कार्यालयों को बंद करने सहित अन्य प्रतिबंध भी लगाए थे।