दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन में योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास होगी शुरु, घर बैठे कर सकेंगे योग…

Delhi Cm Arvind Kejriwal

मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, केजरीवाल ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं। वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे और इंस्ट्रक्टर की बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना संक्रमित सभी मरीज़ों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक जाएगा, लिंक पर क्लिक कर वो बता सकते हैं कि वो कितने बजे योग करना चाहेंगे। एक क्लास में केवल 15 मरीज़ होंगे, कल से क्लास शुरू हो जाएंगी।

बता दें मंगलवार को DDMA  ने राजधानी दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद किए है, और लोगों को वर्क फॉर्म होम करने की सलाह दी है। वहीं दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 19 हजार 166 नए मामले सामने आए ।