दिल्ली में कोरोना के 942 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटों में नहीं हुई कोई मौत

corona virus

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोविड-19 के 942 मामले सामने आए।

वहीं, राजधानी में कोविड पॉजिटिविटी दर घटकर 7.25 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,141 है, जिनमें से 3,729 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,360 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,62,262 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,93,823 सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 26,420 है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,62,17,082 है। इसके अलावा दिल्ली में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 है।