दिल्ली में कोरोना के मामले में आए 12 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 527 मामलों की पुष्टि हुई है और 24 मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली में संक्रमण दर 27.99 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 44762 नमूनों की जांच की गई। इस समय शहर में 83982 एक्टिव मरीज हैं।

बता दें कि 13 जनवरी को शहर में 28,867 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी। इस तारीख को 98832 नमूनों की जांच की गई थी।