दिल्ली में कोरोना के आए 500 से ज्यादा नए मामले, करीब 8 फीसदी पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। शहर में संक्रमण के 501 नये मामले आए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.79 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1729 है जोकि मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमण से सोमवार को किसी की मौत नहीं हुई है। फिलहाल राजधानी में 1729 केस एक्टिव हैं। वहीं केस बढ़ने के साथ होम क्वारंटाइन होने की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ने पिछले 24 घटों में 501 फ्रेश केस रजिस्टर्ड किये। जिसमें 290 रिकवरी हुई हैं और पिछले 24 घंटों में कोविड से किसी की भी मौत नहीं हुई है।