दिल्ली में कोरोना के आए 500 के करीब नए मामले, संक्रमण दर 0.89 फीसदी हुई

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 496 केस की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 0.89 फीसदी हो गई। कल कोरोना के 331 मामले आए थे और कोरोना संक्रमण दर 0.68 फीसदी थी।

इतने ही समय में 172 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और एक की मौत हुई है। इस समय 1612 एक्टिव मरीज हैं। शहर में अब तक 14,44,179 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1417460 मरीज ठीक हो चुके हैं. 25,107 मरीजों की मौत हुई है।

शहर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118, बुधवार को 125, मंगलवार को 102 मामले आए थे। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 142 मामलों की पुष्टि हुई है।