दिल्ली में कोरोना के आए 12 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमण दर 21.48 फीसदी

दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में कोरोना का 12 हजार 306 केस आए हैं। 43 मरीजों की मौत हुई है, जो पिछले साल 10 जून के बाद से सर्वाधिक संख्या है। 24 घंटे में 18 हजार 815 लोग संक्रमण से उबरे हैं।

इस समय शहर में संक्रमण दर 21.48 फीसदी है और 68 हजार 730 एक्टिव मरीज हैं यानि इतने मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में अब तक 1760272 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1666039 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 25503 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में बुधवार को 13785 मामले आए थे और संक्रमण दर 23.86 फीसदी थी। वहीं इससे एक दिन पहले मंगलवार को 11684 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 22.47 प्रतिशत थी। सोमवार को कोविड-19 के 12,527 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत थी।