दिल्ली में आए कोरोना के 520 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 2300 के पार

दिल्ली में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 520 कोरोना के नए केस आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना के 520 नए मामले पाए आए, जबकि एक की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 2.09 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली में 24918 लोगों के टेस्ट किए गए हैं। जिनमें 817 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 2377 एक्टिव मामले हैं।

बता दें, बीते दिन यानी 18 मई को 532 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। वहीं आज कल से संक्रमण की दर भी घटी है। बुधवार को संक्रमण दर 2.13 फीसदी दर्ज की गई थी. इससे पहले 17 मई को 393 नए मरीज पाए गए थे।