दिल्ली पुलिस ने New Year EVE को लेकर जारी की एडवाइजरी, महिलाओं को लेकर पुख्ता किए सुरक्षा के इंतजाम…

नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है पिछले दो सालों में कोरोना के कारण नए साल का जश्न नहीं मनाया गया, लेकिन इस साल नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन की ओर से कई प्रबंध किए गए हैं..महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कई इंतजाम किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस की ओर से ट्वीट कर कानून व्यवस्था जोन-1 के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक की ओर से पूरी जानकारी दी गई है कि नए साल के मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. शाम 4 बजे से लेकर सुबह तक पुलिस बल मौजूद रहेगा।

नए साले के चलते पूरी दिल्ली में पुलिस के 16,500 कर्मी जिसमें 2500 से अधिक महिला पुलिस कर्मी और 1000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात होंगे जिससे लोग नए साल का जश्न अच्छे से मना सकें। 1200 से अधिक MPV और 2000 से अधिक मोटरसाइकिल तैनात होंगी: स्पेशल CP (क़ानून-व्यवस्था जोन-1) दीपेंद्र पाठक