दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिमला में जनता के साथ किया संवाद…

दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिमला में जनता के साथ संवाद किया और शिमला में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ सीधे संवाद भी किया। इस दौरान उन्होनें हिमाचल की भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और शिक्षा व्यवस्था पर तरह-तरह के सवाल उठाए।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले किसी पार्टी ने शिक्षा पर संवाद करवाने की पहल की है। ऐसी पहल दिल्ली के अलावा किसी अन्य राज्य में नहीं हुई है, दिल्ली सरकार पिछले 7 साल से शिक्षा पर कुल बजट का 25 लगातार खर्च कर रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा [c1] हिमाचल सरकार पर सरकारी स्कूलों को बंद करवाने का आरोप लगाया व निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।