दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में ऑरेंज और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अभी मौसम दो दिन ऐसा ही बना रहेगा। दिल्ली में शनिवार का दिन इस सर्दी के सीजन का ही नहीं बल्कि पिछले दस साल का सबसे ठंडा दिन रहा।

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को सुबह में घना कोहरा और दिन में बादल छाए रहे। शाम होते ही सर्द हवाओं ने कंपकंपी और बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में 21 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं इसके बाद अगले हफ्ते से ठंड में कमी आने के आसार हैं. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 6.1 और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 कम 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इससे पहले गत 19 दिसंबर को अधिकतम सामान्य से 4.7 डिग्री कम दर्ज हुआ था।

दिल्ली में आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आज कोल्ड डे रहने वाला है, यानी बेहद ठंड पड़ने का अनुमान है।