दिल्लीवासियों को अभी और झेलनी पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, जानिए कब होगी बारिश…

garmi

दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी का सामना कर रहे हैं और यही आलम शनिवार को भी रहा। यहां शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दरअसल, दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से सुबह से ही तेज सूरज निकलने का सिलसिला जारी है। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो जाती है। ऐसे में दिल्लीवासियों का घरों से निकलना मुहाल होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने अनुसार, अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है।