दशहरा: जालंधर में रावण दहन तैयारियां जोरों पर, 1200 पुलिसकर्मी तैनात

देश भर में आज दशहरे का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है किसी कड़ी में पंजाब के जालंधर में भी दशहरा मेला और रावण दहन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। मेले के दौरान कोई घटना ना हो जिसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर 1200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसी को लेकर जानकारी देते हुए डी.सी.पी. अंकुर गुप्ता ने बताया कि इन कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस के 1200 जवान तैनात किए गए हैं।

डी.सी.पी. अंकुर गुप्ता ने आगे बताया कि जहां भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहां पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी पूरी तरह से सतर्क हैं और सभी जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात किया गया है।