त्रैमासिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया

नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य के सहयोग से ग्राम पंचायत दांदडू के केंद्र वर्टेक्स एजुकेशन में सोमवार को त्रैमासिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के विकास खंड बिझड़ की स्वयंसेविका उमा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह त्रैमासिक प्रशिक्षण युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा है।जिसमें युवाओं को कंप्यूटर का परिचय, टाइपिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, पावर पॉइंट, ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑनलाइन, भुगतान, इंटरनेट, प्रकाशक, गूगल, मेल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस कार्यक्रम का शुभारंभ कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका सरिता कुमारी द्वारा किया गया। संचालिका के पास लगभ चार साल का अनुभव है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग पच्चीस से ज्यादा युवक व युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।