ताबड़तोड़ हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का नया VIDEO, बोले- देश की रक्षा के लिए हम कीव में डटे हैं

Volodymyr Zelenskyy

रूसी हमलों और राजधानी कीव के घिरने के बावजूद राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि की है।

अपने सलाहकारों और प्रधानमंत्री से घिरे जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में किसी सड़क से एक वीडियो जारी कर कहा, ‘हम कीव में हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं।’

शुक्रवार रात को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा वीडियो में कहा,”हम यहां हैं। हम कीव में हैं। हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं।”

View this post on Instagram

A post shared by Володимир Зеленський (@zelenskiy_official)

इससे पहले एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं यूक्रेन में हूं। मेरा परिवार यूक्रेन में है। मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं हैं। वे यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट पर है।”

जेलेंस्की ने आगे कहा कि रूस उन्हें खत्म करना चाहता है और यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है। बता दें कि वह लगातार यूक्रेन को रूसी हमले से बचाने के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।