टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया खेलेगी 3 टी-20 मैच की सीरीज!

इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप 16अक्टूबर से 13 नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है।

रिपोर्ट के मुताबिक एरॉन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अगस्त- सितंबर में जिम्बाब्वे, और न्यूजीलैंड टीम के साथ वाइट बॉल की घरेलू सीरीज खेलेगी। उसके बाद सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम घर में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से 3-3 टी-20 की सीरीज खेलेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-2 में हैं। इसी ग्रुप में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें भी है और इनके अलावा 2 टीम क्वालिफाई होकर आएंगी। वहीं ग्रुप-1 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं। इनके अलावा इस ग्रुप में भी दो टीम क्वालिफाई होकर आएंगी।