टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन संसद के पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित, सेक्रेटेरी जनरल पर फेंकी थी रूल बुक

TMC के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा के वर्तमान सत्र की कार्यवाही निलंबित कर दिया गया है। उन्हें रूल बुक चेयर की तरफ फेंकने के मामले में सदन के इस सत्र से निलंबित किया गया है।

डेरेक ओ ब्रायन ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने वाले बिल पर बहस के दौरान रूल बुक चेयर की तरफ फेंकी थी, जिस पर भूपेंद्र यादव और पीयूष गोयल ने उस दौरान आपत्ति भी दर्ज करवाई थी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने डेरेक ओ ब्रायन को सदन वर्तमान शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे बहुमत से पास किया गया।

अपने निलंबन के बाद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, पिछली बार मैं राज्यसभा से तब निलंबित हुआ था, जब सरकार ज़बरदस्ती कृषि कानून लेकर आई थी। हम सभी ने देखा उसके बाद क्या हुआ। आज, तब सस्पेंड हुआ जब बीजेपी संसद का मजाक उड़ाते हुए जबरदस्ती निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को पास रही थी और मैं उसका विरोध कर रहा था। उम्मीद है कि ये बिल भी जल्द ही वापस लिया जाएगा।