जापान में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3 मापी गई, सुनामी का अलर्ट जारी

Japan में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्‍टर स्‍केल पर 7.3 तीव्रता मापी गई। इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप के बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की सलाह दी गई।

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, पूर्वी जापान के बड़े हिस्से में रातभर आए इस जबर्दस्त भूकंप से अब तक 2 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। साथ ही इस भूकंप से मियागी प्रांत में एक शिंकानसेन बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई।

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से एएफपी ने बताया कि जापान में भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप फुकुशिमा क्षेत्र के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था और स्थानीय समयानुसार रात 11:36 बजे इसके तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है।