जहर मुक्त खेती को बढावा दें किसान-डा.राजेश

टौणी देवी कृषि प्रौदयोगिकी प्रबंधन अभिकरण आतमा के उप परियोजना प्रमुख डा. राजेश शर्मा ने कहा कि किसान को सुभाष पालेकर खेती की प्रणाली को बढावा देना चाहिए तथा जहर मुक्त खेती करने का सुझाव दिया1 उन्होंने बताया कि भारतीय नस्ल की गाय खरीदने पर विभाग की ओर से पचास प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है1 डा. राजेश शर्मा ग्राम पंचायत बारीं के छत्रैल गांव में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे थे1 उन्होंने सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के महत्व व उसकी जरूरत के बारे में लोगों को बताया1 उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की ओर सरकार व किसान अब ज्यादा ध्यान दे रहे है1 उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत भारतीय नस्ल की गाय खरीदने पर पचास प्रतिशत अनुदान तथा 200 लीटर टंकी खरीदने पर 75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है1 सहायक तकनीकी प्रबंधक शानू पठानिया ने किसानों को देसी घटक बनाने पर विस्तार से जानकारी प्रदान की1 जिसमें उन्होंने जीवामृत, घनजीवामृत, बीजीमृत, अग्निस्त्र आदि शामिल है1 कीटरोधक के लिए यह काफी उपयोगी है1 मास्टर ट्रेनर पवन कुमार ने भी प्राकृतिक खेती व अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की1 ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने आतमा की ओर से कृषि विभाग द्वारा शिविर आयोजित करने पर आभार जताया तथा इससे किसानों को प्राकृतिक खेती को बढावा देने में बल मिलेगा1 वार्ड सदस्य सोनू कुमारी, अंजना कुमारी के साथ ही कई अन्य लोग इस दौरान मौजूद रहे1