जम्मू के सांबा में BSF को मिली संदिग्ध सुरंग, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू के सांबा इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में बुधवार को एक संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं इलाके में बीएसएफ तलाशी अभियान भी चला रही है।

सांबा सेक्टर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों को एक सुरंग मिली। सांबा बॉर्डर पर चक फकीरा पोस्ट के पास जमीन के नीचे खुदाई कर लंबी सुरंग बनाई गई है, जिससे आतंकी घुसपैठ की भी आशंका है।

इससे पूर्व 29 अगस्त 2020 में चक फकीरा पोस्ट से तीन किलोमीटर दूर बैनगलाड में भी सुरंग मिली थी। बैनगलाड के बाद 22 नवंबर 2020 को सांबा बॉर्डर पर ही रिगाल के पास बीएसएफ के तलाशी अभियान में सुरंग खोजी गई थी। वहीं, जनवरी 2021 में कठुआ के हीरानगर में सुरंग मिली थी।